जिलाधिकारी मनीष  वर्मा ने परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर चल रही परीक्षा का लिया जायजा

जिलाधिकारी मनीष  वर्मा ने परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर चल रही परीक्षा का लिया जायजा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

प्रयागराज। जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 व सहायक वन सरंक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्र मेरीवाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज , भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज एवं अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध रहे तथा परीक्षा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाए l

जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर करने के लिए आयोग से निर्धारित टीम के सदस्यों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशित किया कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित वस्तु लेकर प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए सघन चेकिंग कराई जाएl उनके द्वारा परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी ली गई।

उन्होंने परीक्षा कक्षो एवं सीसीटीवी कन्ट्रोल से की जा रही निगरानी का भी निरीक्षण किया । केंद्र व्यवस्थापक व डयूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया कि सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम से परीक्षा कक्षो पर लगातार निगरानी रखी जाये और किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं गडबड़ी नहीं होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *