अनियंत्रित ट्राला चालक ने सड़क किनारे खड़े मां बेटा और भतीजी को मारी टक्कर, हुई घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत अझुवा कस्बे में आज रविवार को अनियंत्रित ट्राला चालक ने सड़क किनारे खड़े मां बेटा और भतीजी को टक्कर मार दिया जिससे तीनों लोग गंभीर घायल हो गए दुर्घटना देखकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है और घायलों का इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है दुर्घटना करने वाले वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
घटनाक्रम के मुताबिक नगर पंचायत अझुवा में रविवार को दूसरे दिन का दशहरा मेला लगा है रविवार होने के कारण हाइवे सहित कस्बे में जमकर भीड़ रही है अनीता देवी पत्नी राजकुमार निवासी सुजरही थाना खागा फतेहपुर अपने पुत्र यश उम्र तकरीबन 5 वर्ष एवं शांती देवी उम्र तकरीबन 20 वर्ष पुत्री छेदीलाल निवासी बुदवन खागा के साथ रविवार को अझुवा दशहरा मेला देखने आई थी ।ऑटो से उतरकर महिला अपने बच्चे वा भतीजी के साथ सड़क किनारे खड़ी हो गई इतने में ही अनियंत्रित ट्राला ने तीनों को टक्कर मार दिया इस टक्कर से यश और शांति गंभीर घायल एवं अनीता मामूली घायल हुई है। वहीं मौके पर भाजपा नेता करन सिंह खड़े थे ज्योंहि घटना देखा घायल बच्चे जिसके शरीर से बड़ा तेजी से रक्त निकल रहा था नजदीक दवाखाना पहुंचवा दिया।ट्रैफिक पुलिस और अझुवा चौकी पुलिस के जवान खड़े थे ट्राला को कब्जे में लेकर घायलों को नजदीकी दवाखाना में मरहम पट्टी कराते हुए एंबुलेंस से अस्पताल भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।
