सीएचसी मेजा का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

सीएचसी मेजा का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज । मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज अरूण कुमार तिवारी ने शनिवार को सी एच सी मेजा का औचक निरीक्षण किया तो हड़कंप मंच गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज अरुण कुमार तिवारी ने शनिवार को सीएचसी मेजा का औचक निरीक्षण किया तो हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। सीएमओ सबसे पहले लेबर रूम में गए, वहां की साफ-सफाई व सामानों के रख रखाव को देखा तो साफ-सफाई सही न होने पर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी से सुधर जाने को कहा। इसके बाद महिला व पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया। वैक्सीन के रख रखाव के बारे में जानकारी ली। आवासीय भवन का निरीक्षण किया, उपस्थिति रजिस्टर देखा तो कुछ कर्मचारी अनुपस्थित रहे, इनके बारे में जानकारी की तो पता चला कि कुछ कर्मचारी अवकाश पर हैं। अधीक्षक डॉ बबलू सोनकर के बारे में पता किया तो पता चला कि वह रात की डियूटी कर घर चले गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एक्स-रे टेक्नीशियन अजय चौधरी को ड्यूटी पर ना रहने पर अपसेंट कर दिया जिससे हड़कंप मचा रहा। सीएससी में मौजूद अजय कांत ओझा ने सीएमओ से कहा कि यहां मौजूद डॉक्टर के कमरे में बरसात में पानी टपकता है रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है एक ही कमरे में सभी डॉक्टर कर्मचारी सोते हैं जल्द से जल्द इसकी व्यवस्था कराई जाए । सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मेजा सीएससी में नए भवन का निर्माण होगा। जिसमें उपस्थित एसीएमओ राघवेंद्र सिंह, डॉक्टर शाश्वत सिंह बीपीएम सुमन कुशवाहा आईटी कौशलेश पांडेय ,दीपू तिवारी, अजय कांत ओझा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *