बकरी चराने गई महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला सहित दो बकरियों की मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। स्थानीय थाना क्षेत्र के पलटीपुर गांव में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व उसकी दो बकरियों की मौत हो गई। पलटीपुर निवासी रमेश चन्द्र उर्फ बुड्ढा सोनकर मजदूरी करता है। गुरुवार को दोपहर के बाद उसकी पत्नी लीला देवी उम्र 45 वर्ष अपनी बकरियों को लेकर गांव के बाहर गई हुई थी। शाम के समय अचानक बारिश शुरू हो गई तो वह वहीं पास में एक महुवा के पेड़ के नीचे बकरियों के साथ खड़ी हो गई। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसके साथ साथ उसकी दो बकरियां भी मर गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में रोना पिटना मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे शहजादपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के तीन पुत्र मनीष 25 साल, जितेंद्र कुमार 22 साल , आशीष कुमार 18 साल व एक पुत्री किरन देवी 22 साल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
