सराय अकिल में 11 हजार वोल्ट का मौत का खंभा! पटेल–करन चौराहा मार्ग पर हादसे की आहट, अफसरों की चुप्पी से बढ़ रहा खतरा
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। सराय अकिल कस्बे के पटेल चौराहा–करन चौराहा मार्ग पर खड़ा एक जर्जर बिजली का खंभा अब लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है। खंभा नीचे से पूरी तरह जंग खाकर खोखला हो गया है और आधा झुक चुका है। सबसे खतरनाक बात यह है कि इसी पर 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन दौड़ रही है।
हर दिन हजारों जिंदगियां दांव पर
यह मार्ग कस्बे का सबसे व्यस्त रास्ता है। रोजाना हजारों वाहन, स्कूली बच्चे और ग्रामीण इसी रास्ते से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि वे हर दिन इस खंभे को देखकर दहशत में सफर करते हैं। अगर खंभा गिरा तो बिजली की चपेट में आकर ऐसी त्रासदी होगी जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी।
“जान जाने से पहले ध्यान दे विभाग” – स्थानीय लोग
स्थानीय निवासी शिव बाबू, राज करन, महेश और शिव भजन का कहना है – “यह खंभा किसी भी वक्त गिर सकता है। क्या विभाग किसी बड़ी मौत का इंतजार कर रहा है?”
