ख़बर का हुआ असर कूड़ेदान की हुई सफ़ाई
स्कूली बच्चों ने कहा शुक्रिया, शैलेश भईया
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज।अमिलिया कलां गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास कूड़ेदान में कूड़ा कई महीनों से सड़ रहा था । प्रधान भी गांव की इस सार्वजनिक समस्या का समाधान नहीं कर रहे थे। गांव के एक युवा समाजसेवी शैलेश कुमार कुशवाहा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी जिसका संज्ञान ग्राम पंचायत अधिकारी रागिनी श्रीवास्तव ने लिया लेकिन बिना किसी स्थलीय निरीक्षण के साफ़ सफ़ाई की पुष्टि कर दी ।
ग्राम पंचायत अधिकारी के इस फैसले से नाराज उक्त समाजसेवी ने सारे प्रकरण को लेकर मीडिया का सहारा लिया। और सारे प्रकरण से संबंधित ख़बर प्रकाशित करवा दिया।सारे प्रकरण की प्रकाशित ख़बर जब उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उनकी नींद टूटी । खबर छपने के बाद कूड़े दान की साफ-सफाई शुरू हो गई। साफ-सफाई शुरू होने से ग्रामीणों ने मीडिया और समाजसेवी का आभार प्रकट किया है। वही प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शुक्रिया शैलेश भईया कहकर आभार जताया।
