कोरांव क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी का ग्रामीणों ने कराया विवाह, बना चर्चा का विषय
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव,प्रयागराज। कोरांव क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी का ग्रामीणों ने कराया विवाह, बना चर्चा का विषय
ग्रामीणों द्वारा बुधवार दोपहर बाद विवाह संपन्न करा दिया। गांव वालों ने प्रेमी को पकड़ने के बाद दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई।
रौनी पथरा थाना मेजा निवासी अमित कुमार पुत्र सोमनाथ आदिवासी सोमवार रात अपनी प्रेमिका वन देवी पुत्री राम निहोर आदिवासी से मिलने नई बस्ती देवघाट आया था। प्रेमिका से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने अमित को पकड़ लिया।
फिर लड़के और लड़की दोनों पक्षों के माता-पिता तथा अन्य परिजनों की सहमति से विवाह का निर्णय लिया गया। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे यह विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद दुल्हन को बाइक से ससुराल विदा किया गया।
इस विवाह समारोह में वर और कन्या दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
