सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन 11 जुलाई को – रामबहादुर सिंह

सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन 11 जुलाई को – रामबहादुर सिंह

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव ,प्रयागराज । तहसील कोराव के ग्राम पंचायत बड़ोखर में 11 जुलाई को सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन किया गया है जिसमें सिर्फ ग्राम पंचायत बड़ोखर से संबंधित मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा।
बता दें कि ग्राम पंचायत बड़ोखर में सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन 11 जुलाई को किया गया है जिसमें धारा 12 घरेलू हिंसा अधिनियम धारा 323 धारा 504 आईपीसी के अलावा आपसी सुलह समझौते के मुकदमे निपटाए जायेगे उक्त ग्राम पंचायत में इस स्तर के जिन मुकदमों में 11 जुलाई के बाद तारीख लगी है वो भी फरियादी अपने अधिवक्ता के माध्यम से 11 जुलाई की डेट लगवाकर अपने मुकदमे का निस्तारण करा सकते है उक्त बात की जानकारी बार एसोशिएशन तहसील कोराव के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह ने देते हुए बताया कि 11 जुलाई को न्यायाधिकारी अभयदीप विश्वकर्मा ग्राम न्यायालय तहसील कोराव द्वारा निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *