किसान सभा ने नायब तहसीलदार द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा तेरह सूत्रीय संबोधित ज्ञापन

किसान सभा ने नायब तहसीलदार द्वारा राष्ट्रपति को सौंपा तेरह सूत्रीय संबोधित ज्ञापन

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव ,प्रयागराज । तहसील कोराव में बुधवार को भिन्न भिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश किसान सभा के बैनर तले नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को तेरह सूत्रीय संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
बताते चले कि तहसील कोराव में कई गांवो के पहुंचे ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश किसान सभा के बैनर तले नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को तेरह सूत्रीय संबोधित ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की जिसमें मुख्य रूप से चार श्रम कोड को वापस लिया जाय, सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था को निजी कंपनियों को दिए जाने पर रोक लगाई जाय, बिना विद्युत कनेक्शन के आ रहे बिल को तत्काल बंद कराया जाए, हर एक किलोमीटर पर प्राथमिक विद्यालय खोले जाय, मनरेगा को मजबूत बनाते हुए शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाय, दलित महिला, अल्पसंख्यक उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए, किसानों के कर्ज़, समूहों से लिए गए गरीब महिलाओ द्वारा कर्ज ,मजदूरों के निजी कर्ज को माफ किया जाए,मंडियों की सुविधा में सुधार किए जाय, जंगलों में वृक्षों की कटाई पर रोक लगाई जाय, सभी फसलों कि सरकरी खरीद की गारंटी की जाय, किसानी का समय है नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जाय समेत आदि मुद्दों से संबंधित ज्ञापन सौंपा इस दौरान उत्तर प्रदेश किसान सभा जमुनापार के मंडल कमेटी के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दिग्विजय सिंह, जिला संयोजक पंचम लाल,बद्री प्रसाद कुशवाहा, शिवभूषण सिंह, मिठाई लाल, राम शिरोमणि, इंद्रजीत सिंह, पवन कुमार, भोला सिंह, मकसूदन, इंद्रमणि देवी,आरती, गीता देवी, चंदा देवी, सोनपत्ती देवी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *