मां बेटे का चारपाई पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बारह हवेली खालसा गांव में रविवार दोपहर घर के भीतर अलग अलग चारपाई पर वृद्ध मां और उसके बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है आशंका जताई जा रही कि जहर खिलाने से वृद्ध महिला और उसके बेटे की मौत हुई है घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी सिराथू सत्येंद्र तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आशंका जताई जा रही है कि जहर खिलाने से मां बेटे की मौत हुई है मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ भरवारी में अपने मायके में रहते थी मौत की जानकारी मिलते ही वह भी पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बारह हवेली खालसा गांव निवासी विजय मिश्रा उम्र 55 वर्ष पुत्र सियाराम मिश्रा और उनकी माता मौला देवी उम्र 75 वर्ष पत्नी सियाराम घर में रहते थे विजय कुमार की पत्नी मीता देवी अपने बेटे रत्नेश मिश्रा के साथ अपने मायके भरवारी में रहते हैं विजय कुमार अपनी वृद्ध माँ मौला देवी उम्र 75 वर्ष के साथ घर में रहते थे बताया जाता है कि रविवार की दोपहर विजय कुमार और उसकी मां मौला देवी जब घर के बाहर नहीं निकले तो पड़ोस के लोगों को आशंका शुरू हो गई लोगों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी लगा करके घर के अंदर प्रवेश किया है और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं तो देखा कि घर के भीतर अलग-अलग चारपाई पर मां बेटे के शव पड़े हुए हैं पुलिस ने मृतक दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनों लोगों की मौत रहस्य बनी हुई है घर के भीतर अलग अलग चारपाई पर दोनों शव पड़ा हुआ था मुंह से झाग निकला था दोनों की मौत हो चुकी थी इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि अचानक घर के भीतर मां बेटे की मौत कैसे हो गई है बताया जाता है कि मृतक की पत्नी मीता देवी अपने बेटे के साथ अपने मायके भरवारी में रहती है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।
