मेजा क्षेत्र में इमाम हुसैन की याद में नम हुईं आँखें: मेजा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक मना मोहर्रम

इमाम हुसैन की याद में नम हुईं आँखें: मेजा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक मना मोहर्रम

 

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज।  हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मेजा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोहर्रम का त्यौहार गुरुवार को शांतिपूर्वक और अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लाखों अकीदतमंदों की आंखें नम हो गईं, और हर तरफ इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम का माहौल रहा.मोहर्रम के मौके पर ताजियादारों ने जगह-जगह लंगर और जलेबी का वितरण किया. इमामबाड़ों से ताजिए निकाले गए, जिन्हें लेकर अकीदतमंद मातम करते हुए कर्बला पहुंचे. यहां ताजिए दफन करने के बाद ताजियादार शांतिपूर्वक अपने घरों को वापस लौट गए.
इसी क्रम मे  मेजा के ताजियादारों ने पुलिस बल के साथ मेजा , सिरसा भारगंज मे ताजिया निकाला, और फिर उसे कर्बला ले जाकर दफन किया. इसके बाद सभी शांतिपूर्वक अपने घर लौटे।  ताजिए दफन करने के बाद सभी शांतिपूर्वक अपने घर वापस आए. इस दौरान ग्रामीणों ने लंगर, शरबत और जलेबियों का वितरण किया. मोहर्रम के जुलूसों के दौरान भारी मेजा पुलिस बल तैनात रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.कर्बला के शहीदों को किया याद इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए अकीदतमंदों ने आंसू बहाए. इस अवसर पर इमाम हुसैन की शहादत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिसमें इंसानियत, सब्र और हक के लिए कुर्बानी की भावना निहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *