कंटेनर की टक्कर से खाई में पलटा ऑटो, आधा दर्जन के करीब घायल
आदर्श सहारा टाइम्स
सिराथू कौशांबी । सैनी कोतवाली के लोहदा मोड़ के नजदीक नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर से आगे जा रही ऑटो को टक्कर मार दिया जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई में पलट गया , हादसे में ऑटो सवार सभी लोग जख्मी हो गए , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे ऑटो चालक सैनी से सवारी भरकर अजुहा जा रहा था , ऑटो चालक जैसे ही सैनी कोतवाली के लोहदा मोड़ के नजदीक पहुंचा तभी नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दिया , इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई , और ऑटो में सवार सैनी निवासी पंकज यादव पुत्र जगमल यादव 30 वर्ष , सेलरहा पश्चिम निवासी मैकू पुत्र केशव 40 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि सेलरहा निवासी संगीता पत्नी मोहन लाल 38 वर्ष व फतेहपुर जनपद के धाता के अजरौली निवासी सुनील मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा 35 वर्ष घायल हो गए जबकि ऑटो में बैठे अन्य लोगों को हल्की चोटे आई है । हादसा देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिराथू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया वही कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया ।
