विधवा ने ससुरालियों पर प्रताड़ित कर घर से निकालने का लगाया आरोप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी । सैनी कोतवाली के नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं चार मढ़ीयामई की रहने वाली शकुंतला देवी पत्नी स्व दुर्गा प्रसाद ने शनिवार को सिराथू तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया की उसके पति की एक साल पहले मृत्यु हो जाने के बाद से ससुराल वाले आये दिन लगातार प्रताड़ित कर गाली गलौज देकर घर से भगा रहें है विधवा महिला ने ससुरालियो पर आरोप लगाया की पति की मृत्यु के पश्चात मिले पांच लाख उसके देवर व सास ने लें लिया और अब पति के हिस्से वाले खेत पर भी जबरदस्ती कब्जा कर घर से मारपीट कर निकाल रहें है , पीड़िता के कई बार शिकायत के बाद भी ससुरालीजनो पर कोई कार्यवाही ना होने से विपक्षी ससुरालियो के हौसले बुलंद है सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुंच कर विधवा बेसहारा महिला ने अधिकारियो से ससुराल वालों के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है
