रंजिश के चलते चाचा ने भतीजे के बाइक में मारी टक्कर , भतीजा जख्मी
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के ताज मल्लहन गांव का एक युवक बाइक से गुलामीपुर जा रहा था रास्ते में युवक ने चाचा ने रंजिश के चलते बाइक में टक्कर मार दिया जिसमे युवक जख्मी हो गया , घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही युवक की मां ने देवर पर पुत्र को मारने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का मजरा ताज मल्लहन निवासी केवली देवी पत्नी बब्बू ने शनिवार को एसडीएम सिराथू को शिकायती पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब उसका पुत्र उमेश बाइक से दवा लेने गुलामीपुर जा रहा था , केवली देवी का आरोप है कि रंजिश के चलते उसका देवर पीछा करते हुए पुत्र की बाइक में टक्कर मार दिया जिसमे उसका पुत्र उमेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया , जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पीड़िता के मुताबिक उसका देवर तीसरी बार घटना कर चुका है जिससे उसका परिवार डरा सहमा है । पीड़िता की शिकायत पर तहसीलदार सिराथू ने कड़ा धाम पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है ।
