बाबा बोलन नाथ धाम पर रामलीला कमेटी की बैठक, मंदिर जीर्णोद्धार के लिए पीतल का अरघा, कलश और पताखा लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज । मेजा ख़ास श्री रामलीला कमेटी की अध्यक्षता में बाबा बोलन नाथ धाम के परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य धाम के धार्मिक और भौतिक विकास पर चर्चा करना था। बैठक का प्रारंभ चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव की टीम द्वारा किए गए सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
सुंदरकांड पाठ के समापन के उपरांत, रामलीला कमेटी के संरक्षक लाल जी मिश्रा ने ‘धर्म पर चर्चा’ के लिए बैठक का औपचारिक संचालन किया। चर्चा के दौरान, बाबा बोलन धाम उत्थान समिति के सदस्यों ने मंदिर के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में मंदिर के विकास से संबंधित दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए कमेटी के पास बचे शेष पैसे के उपयोग पर चर्चा करते हुए, सुधीर ने प्रस्ताव रखा कि भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पीतल का अरघा बनवाया जाए
इसी क्रम में, पुरोहित जी सभाकांत पांडे ने राम जानकी मंदिर के शिखर पर पीतल का कलश और पताखा लगाने का प्रस्ताव रक्खा ये दोनों प्रस्ताव वहां उपस्थित सभी सदस्यों को अत्यंत पसंद आए सभी ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया और पूरे परिसर में “जय बाबा बोलन नाथ धाम” और “जय श्री राम” के उद्घोष गूंज उठे,इनकी रही उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण बैठक में रामलीला कमेटी के सभी सदस्य, राम भरतमिलाप व दशहरा कमेटी के सदस्य, बोलन धाम उत्थान समिति के सदस्य और बोलन धाम कमेटी के सदस्य सहित गांव के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्य भविष्य में भी निरंतर होते रहेंगे। बैठक का समापन महा प्रसाद ग्रहण करने के साथ हुआ।
