उत्तर प्रदेश मे एलडी एआई एलपीजी वितरक संघ का एक दिवसीय हड़ताल नो मनी नो इंडेंट शुरु
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश एलडी एआई के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा ने बताया कि भारत गणतंत्र के सभी एलपीजी वितरक, अपनी एक सूत्रीय मांग के समर्थन में आंदोलन के तृतीय चरण में नो मनी नो इंडेंट अर्थात न पैसा जमा करेंगे न कंपनी से लोड लेंगे के तहत आज 6 नवंबर को किसी प्रकार का इंडेंट नहीं करेंगे और न ही इसके लिए कंपनी को कोई भुगतान करेंगे। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा डिनोबा-स्टडी की सिफारिश को लागू नहीं किया जा रहा है जिसमें वितरक का मेवा शुल्क एवं होम डिलीवरी का प्रभार 150/- रुपए होना चाहिए।एलपीजी वितरक संघ ने 19 अप्रैल 2005 को भोपाल अधिवेशन में संकल्प पारित कर सचिव भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को भेजा गया था किंतु सरकार द्वारा एलपीजी वितरकों की मांगों पर किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लेने से देश के एलपीजी वितरक असंतुष्ट हैं और आंदोलनरत है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का विचार कर रहे हैं और पूरे देश में एलपीजी की सप्लाई / आपूर्ति को बंद कर देंगे तथा उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए भारत सरकार और तेल कंपनियों जिम्मेदार होगी। वही प्रदेश अध्यक्ष प्यूष राय ने कहा की हड़ताल के चलते किसी ग्राहक को कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। ग्राहक द्वारा सिलेंडर मांगने पर तत्काल स्टॉक से आपूर्ति करायी जा रही है।
