किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या,फैली सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी गांव में किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या फैली सनसनी।
घटना घूरपुर थाना अंतर्गत कांटी गांव की बताई जा रही है। गुरूवार सुबह 5:00 बजे के आसपास किशोरी शौच के लिए गयी थी। सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए देखा कि किशोरी की शव झाड़ियां में पड़ा है किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी है।घटना को लेकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर खेती करते हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल नहीं जाती थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सरिता अकेले शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। कुछ घंटे बाद एक निर्माणाधीन मकान के पास रक्तरंजित लाश देख गांव के शिवाकांत परेशान हो गया। वह भागकर रमेश के पास पहुंचकर बताया। बेटी की निर्मम हत्या का पता चलने पर बदहवास पिता मौके पर पहुंचा तो बेटी का गला रेतकर हत्या की गई थी।
सूचना पर एसीपी कौंधियारा मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे। वहीं घटनाओं को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल घूरपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
