भवनसुरी नाला में उतराता मिला शव काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त

भवनसुरी नाला में उतराता मिला शव काफी प्रयास के बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवनसुरी अंतर्गत गांव के करीब से जाते हुए एक बड़ा नाला में सोमवार को एक व्यक्ति का शव उतरता हुआ दिखाई पड़ा है युवक का शव कहां से बह कर आया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है हालांकि नाले में ही युवक की मौत हो चुकी थी यह नाला यमुना नदी में मिलान करता है पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति पानी के अंदर पेट के बल उतराता हुआ दिखाई पड़ रहा था सूचना पर पीआरवी 5767 के साथ मै थाना अध्यक्ष महेवा घाट मय पर्याप्त पुलिस बल के मौके पर पहुंचा और पानी से उस व्यक्ति को निकाला गया जो मृतक हो गया था। मृतक अज्ञात व्यक्ति फिरोजी रंग की हाफ गोल गले की शर्ट एवं कत्थई रंग की हाफ पैंट जिस पर तीन पट्टी सफेद रंग की लगी हुई थी एवं गले में सफेद मोती की माला व एक काला पतला धागा व एक सुनहरे रंग का धागा पहना हुआ है दाहिने हाथ में भी एक सफेद रंग का पतला धागा बंधा है गांव के आसपास के लोग जो जानवर आदि चरा रहे थे काफी लोग एकत्र हो गए मृतक के शव को सीधा कर उनके चेहरे को दिखाते हुए पुलिस द्वारा पहचान करने का प्रयास किया क्या परंतु अभी पहचान नहीं हो सकी है विधिक कार्रवाई करते हुए नाम पता अज्ञात मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस मंझनपुर भेजा गया है फोटो प्राप्त कर मृतक के शव का पहचान करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है थानेदार ने लोगों से अपील की है कि कृपया जिस व्यक्ति को भी मृतक की पहचान हो सके ।थाना अध्यक्ष के
मोबाइल नंबर
945440 3771 एवं
8858777039 पर अवगत कराने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *