एम एल पब्लिक स्कूल, बगहा,सिरसा में मेजर ध्यान चंद जी की जयंती पर स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आदर्श सहारा टाइम्स
उरुवा, प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के एम एल पब्लिक स्कूल, बगहा,सिरसा में मेजर ध्यान चंद जी की जयंती पर स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने दौड़,कबड्डी,खो खो,वालीबाल , बेडमिंटन खेल खेले बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला स्कूल के चेयरमैन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने बच्चो को बताया कि मेजर ध्यान चंद हाकी के अच्छे खिलाड़ी थे और इन्होंने तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया था प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय ने बताया कि एक समय हॉकी खेल का दबदबा हुआ करता था जिससे भारत का डंका पूरे विश्व में बजता था, मेजर ध्यान चंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान नेहा गुप्ता,सविता शुक्ल,पूजा त्रिपाठी,मीनाक्षी यादव,इति सिंह, रीना यादव,मनोज,विजय कुमार,कुलदीप,विपुल,नवदीप,रिशु,अविनाश,अभिरंजन, कमलेश,मदन लाल,मोहनीश मिश्रा,कमलेश,गौरव पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
