नगर पंचायत चायल भ्रष्टाचार का अड्डा – सभासदों का बड़ा खुलासा, जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। नगर पंचायत चायल में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। वार्ड नंबर 3 गांधी नगर के सभासद राजू पासी, संजय राज, शिवदर्शन और राजकुमार, हरि प्रसाद सहित कई सभासदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अध्यक्ष पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया। सभासदों का आरोप है कि अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से प्रस्ताव तैयार कर ई-टेंडर कराए जा रहे हैं। कुछ खास वार्डों में लाखों रुपये के काम कराए जा रहे हैं, जबकि कई वार्डों की गलियां टूटी हुई हैं, नालियां जर्जर हैं और इंटरलॉकिंग की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही।सभासदों ने कहा कि ठेकेदारों की मिलीभगत से मानकविहीन और घटिया कार्य किए जा रहे हैं। आरोप है कि कमीशनखोरी के चलते विकास कार्यों में सरकारी धन की सीधी लूट हो रही है।सभासदों का कहना है कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई और सभी वार्डों में समान विकास कार्य नहीं कराए गए तो नगर पंचायत में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
