जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि औद्योगिक अस्थान विकसित किए जाने के लिए बसुहार, चायल तथा औरैनी,सिराथू में भूमि चिन्हित किया गया है, शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी युवा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को शीघ्र ऋण आवेदनो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएम उद्यमी युवा योजना के ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रेषित ऋण आवेदनों को वापस मंगाकर अन्य बैंकों में प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 796 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 676 प्रकरण निस्तारित हो चुके है तथा 30 प्रकरण विभिन्न विभाग के स्तर पर लम्बित है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी व अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा उद्यमीगण-रमेश अग्रहरि, प्रेमचंद चौधरी, अरुण केशरवानी, अरविन्द केशरवानी, पुष्पेंद्र केशरवानी व नीरज केशरवानी आदि उपस्थित रहे।
