कच्चा मकान ढह कर गिरने से पति-पत्नी की दबकर मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में रात में कच्चा मकान ढह कर गिरने से पति-पत्नी की दबकर मौत, मचा सनसनी
जानकारी अनुसार अहसन जमा खान उर्फ (मल्लू खान) पत्नी
साल्ह्या बेगम, नाती साजेब खान खाना पीना खाकर सो रहे थे तभी अचानक सजारुल हक का कच्चा मकान का दीवार रात 11.40 पर अहसन जमा खान के मकान पर गिरने से दबकर पति पत्नी की मौत हो गई। और नाती की हालत गंभीर बताई जा रही है ।सूचना पर मेजा एसीपी थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। मृतक के तीन बेटे सलमान खान, सरफराज खान, जाने खान
दो बेटी गुलनाज बानो, शहनाज बानो है।
