पत्रकारों को बदनाम करने वाले फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई हेतु डीएम-एसपी को न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
आदर्श सहारा टाइम्स
आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। जिले में फर्जी पत्रकारों की बढ़ती संख्या और पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ल के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि बिना मान्यता के “प्रेस”, “पत्रकार”, “मीडिया” लिखवाकर वाहनों का दुरुपयोग करने वालों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने बताया कि कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में निजी स्वार्थ साध रहे हैं, जिससे न केवल आम जनमानस बल्कि प्रशासन के बीच भी असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, होगी कड़ी जांच
डीएम और एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा कि फर्जी पत्रकारों की पहचान के लिए जिले भर के थानेदारों से पत्रकारों के चरित्र की रिपोर्ट मांगी जाएगी। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों के दस्तावेजों और मीडिया संस्थानों से संबंध की सत्यता की जांच की जाएगी।
*वाहनों पर फर्जी “प्रेस” लिखवाने वालों पर होगी कार्रवाई*
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिनके पास मान्यता प्राप्त पहचान पत्र नहीं है और जो किसी अधिकृत समाचार माध्यम से जुड़े नहीं हैं, उनके वाहनों से “प्रेस”, “मीडिया”, “पत्रकार” लिखे बोर्ड हटवाए जाएंगे। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
