कड़ा धाम थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, सेंधमारी कर लाखो रुपए के सामान किया पार
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशाम्बी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक जोरों पर है देवीगंज बाजार में स्टेट बैंक के बगल में स्थित किराने एवं ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया देवीगंज बाजार में सैनी रोड स्थित स्टेट बैंक के बगल में रोशन अंसारी जो मीरपुर के रहने वाले हैं उन्होंने किराने की दुकान खोल रखी है रविवार को रात से दुकान के पिछले हिस्से चोरों ने सीढ़ी लगाकर दीवाल में सेंध कर लगभग₹30000 नगद सिगरेट मसाला काजू बादाम सहित लगभग 200 00 का सामान पार कर दिया उन्हें के बगल में शरीफाबाद निवासी प्रमोद सोनी ने ज्वैलर की दुकान खोल रखी है उनकी दुकान में भी चोरों ने सेंधमारी कर 15 ग्राम सोना का सामान 1700 ग्राम चांदी का सामान एवं 10000 नगदी पार कर दी सुबह दुकान खोलने पर दुकानदारों का को चोरी का पता चल सका जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया चोरी की घटना की पुलिस जांच कर रही है।
