सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा ने अधिशासी अधिकारी व राजस्व विभाग की टीम के साथ मंदिर प्रांगण का किया निरीक्षण
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के वार्ड नंबर 14 ज्वालन पर स्थित प्राचीन मां ज्वाला देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी एवं अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी ने बताया कि मंदिर प्रांगण का आकर्षक सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। यहां आने वाले स्थानीय लोगों एवं शक्तिपीठ कड़ाधाम में मां शीतला के दर्शन-पूजन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुख- सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में ओपन जिम पार्क, शुद्ध पेयजल, शौचालय, यूरिनल, हाईमास्ट लाइट ,कुर्सी आदि की व्यवस्था कराई जाएगी साथ ही प्रांगण को स्वच्छ व व्यवस्थित रूप देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान हल्का लेखपाल एवं कानूनगो की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश की गई। इस दौरान जेई अरविंद कुमार, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण केशरवानी, मां ज्वाला देवी मंदिर के प्रबंधक शिवशंकर मोदनवाल, रामशंकर मोदनवाल, देवीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज साहू, श्यामू अग्रहरि, अभिषेक मौर्या, जयमणि त्रिपाठी, गणेश केशरवानी, नीरज केशरवानी, मुन्नू मौर्या सहित नगर पंचायत की टीम मौजूद रही।
