बुजुर्ग की हाइड्रा की टक्कर से मौत, नाराज़ परिजनों ने किया चक्काजाम
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार श्रीराम निषाद 70 वर्ष पुत्र तारा पति दिघिया निवासी के रूप में हुई है।
श्रीराम निषाद दिघिया तिराहे से कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मांडा रोड की ओर जा रहे एक तेज़ रफ्तार हाइड्रा वाहन ने साइड से उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए शव को सीधे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली, वे आक्रोशित हो उठे और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। गुस्साए लोगों का कहना है कि पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाई है और परिजनों की अनुमति के बिना शव भेजना गैर-जिम्मेदाराना है।
सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल घटनास्थल पर तनाव बना हुआ है और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में लगी है। फिलहाल परिजनों में आक्रोश।
