दीपोत्सव के त्योहार की खुशियां बांटते रहेंगे,राजू शुक्ला

दीपोत्सव के त्योहार की खुशियां बांटते रहेंगे,राजू शुक्ला

डीजीएस परिवार की तरफ से दीपावली पर्व पर हर घर में हो खुशहाली

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा-प्रयागराज। दीपोत्सव के त्योहार की खुशियां बांटते रहेंगे,राजू शुक्ला
मेजा क्षेत्र के जन सेवक एवं भाजपा नेता इन्द्रदेव राजू शुक्ल सनातन परम्पराओं एवं पर्व को ऊंचाई देते हुए दीपावली उत्सव मनाकर आयोजन से जुड़े लोगों को खुशियों की सौगात दी है। उन्होने जन मानस को दीपोत्सव पर्व की बधाई दी है। दीपावली उत्सव की शुरुआत मां शीतला के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जनसेवक राजू भैया ने कहा कि सनातन के प्रत्येक पर्व अपने आप मे सामाजिक सम्बन्धों को मजबूत करने के साथ मिठास का एहसास कराते हैं। डीजीएस परिवार के दीपावली पर्व पर क्षेत्र की भारी भीड़ जुटी। राजू भैया प्रत्येक पर्व मेजा क्षेत्र की जनता के साथ मनाते आ रहे हैं। इस बार भी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को पर्व उत्सव के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होने सबको अंग वस्त्र के साथ मिठाई देकर सभी को बधाई दी है। उन्होने कहा कि हमारा सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा। हम त्योहार की खुशियां बांटते रहेंगे और लोगों के प्यार और आशीर्वाद से जनसेवा अभियान को जारी रखेंगे। अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता जय शंकर पांडेय ने की और संचालन पार्टी नेता मांडवी शरण द्विवेदी ने किया है। कार्यक्रम में नीरज द्विवेदी, ओपी मिश्र सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *