मेजा में युवक ने सिरसा गंगा घाट से लगाया छलांग , तलाश जारी
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। युवक वीडियो कॉल बात करते करते सिरसा गंगा घाट से लगाया छलांग
जानकारी अनुसार युवक बहन से बात करते करते अचानक लगाया छलांग मोटर साईकिल मोबाइल मिला लेकिन युवक सत्यम यादव निवासी बिजौरा का नहीं लगा सुराग । सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी अनिल पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर खोज बीन में जुटे लेकिन सफलता न मिलने कारण आज सुबह गोताखोर को बुलाया गया गोताखोर सिरसा गंगा घाट पर तलाश किया जारी लेकिन अभी सफलता नहीं मिला ग्रामीणों को मानो तो युवक किस लिए गंगा में छलांग लगाई कोई कुछ बात नहीं पा रहा है फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
