जहांगीराबाद गांव में सांड का कहर – घर के बाहर बैठे युवक की दर्दनाक मौत

जहांगीराबाद गांव में सांड का कहर – घर के बाहर बैठे युवक की दर्दनाक मौत

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशांबी। जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सांड ने घर के बाहर बैठे युवक पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। 40 वर्षीय युवक को सांड ने पटक-पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र रामऔतार के रूप में हुई है, जो अपनी ससुराल जहांगीराबाद गांव में रह रहा था। घटना के समय वह अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक उग्र सांड वहां पहुंचा और बिना किसी उकसावे के राकेश पर हमला बोल दिया।

सांड ने उसे जमीन पर गिराकर कई बार अपने सींगों से रौंदा और हवा में उछाल-उछालकर बेरहमी से मारा। आसपास के लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया, लेकिन तब तक राकेश की हालत नाजुक हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। घायल अवस्था में तड़पते राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। गांव वालों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा। इस दर्दनाक घटना ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है।

गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और आवारा सांडों पर नियंत्रण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *