अधेड़ की करंट की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव में करंट लगने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई दिनांक 02 अक्टूबर को दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के बाद घर लौटे अधेड़ की इस हादसे में जान चली गई। अचानक हुई इस हदसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मखऊपुर निवासी अनिल कुमार यादव उम्र 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गुलाब सिंह गांव में लगे दुर्गा पंडाल से प्रतिमा विसर्जन कराकर बृहस्पतिवार शाम को घर लौटे थे। घर पहुंचकर शाम 6.30 बजे दुर्गा माता का बैनर घर के बाहर बारजा पर लगे लोहे की ग्रिल में बाध रहे थे। तभी घर के सामने से गुजर रही 11 हजार हाईवोल्टेज की हाईटेंशन लाइन के कारण बैनर में लगे लोहे के रॉड में करंट उतर आया। इसी दौरान हवा चलने से बैनर रॉड के संपर्क में आ गया और अनिल करंट की चपेट में आ गए।
करंट लगते ही पास में मौजूद अनिल ने छोटे भाई पिंटू को आवाज़ लगाई तो वह दौड़कर पहुंचे तब तक वह करंट से गंभीर में झुलस चुके थे। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें प्रयागराज के कई निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर जवाब दे दिया। तो परिजनों द्वारा स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया,लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अनिल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों के रोने-बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी नीलम उम्र 23 वर्ष मंझली बेटी तनु उम्र 20 वर्ष और छोटा बेटा अतुल उम्र 18 वर्ष पिता के निधन से बेसुध हो गए। अनिल चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। छोटे भाई पिंटू कई पुरानी यादें याद कर फफक-फफक कर रोता रहा गांव के लोगों ने बताया कि अनिल मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे। फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
