किशोरी को भगाने के आरोप में तीन पर मुकदमा

किशोरी को भगाने के आरोप में तीन पर मुकदमा

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी । कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को गांव का एक युवक अपने दो साथियों की मदद से भगा ले गया , किशोरी अपने साथ घर से नकदी व जेवरात भी लेकर चली गई । परिजन खोजबीन के बाद युवक के घर उलाहना देने गए तो युवक के पिता ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे , पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी को शिकायती पत्र देकर बताया कि पड़ोसी गांव का एक युवक उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी को 11 अगस्त की रात बहला फुसलाकर भगा ले गया , किशोरी अपने साथ सोने की झुमकी , लॉकेट , ढाई सौ ग्राम चांदी एवं 70 की नकदी भी घर से लेकर गई है । पीड़ित का आरोप है कि बेटी की खोजबीन के बाद युवक के घर उलाहना देने गया तो युवक के पिता गाली गलौच कर धमकी देने लगे । पीड़ित की तहरीर पर कड़ा धाम पुलिस ने लेहदरी का मजरा रुकूनपुर निवासी नरेंद्र सिंह , अखिलेश सिंह व अतर सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *