मां पर डंडे से जानलेवा हमला, पुलिस कार्रवाई से इंकार
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी। जिले के थाना संदीपन घाट क्षेत्र की चौकी हर्रायेपुर के अंतर्गत सीतापुर गांव में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशे में धुत युवक ने बुजुर्ग महिला पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। शर्मनाक यह है कि घटना की शिकायत भी महिला ने पुलिस चौकी की किया, लेकिन पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। पीड़ित भय और असुरक्षा के साये में जी रहा है, वहीं चौकी पुलिस की उदासीनता अपराधी को खुली छूट देने जैसी प्रतीत हो रही है। ग्राम सीतापुर निवासी उमेश पुत्र श्री राम नरेश ने बताया कि 28 जुलाई को वह खेत की जुताई का बकाया भुगतान लेकर सत्यनारायण मौर्य के घर से लौट रहा था, तभी गांव के ही सुरेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र पासी ने, जो नशे में धुत था, रास्ते में रोककर पैसे छीनने की कोशिश की। नाकाम होने पर गालियां देते हुए उमेश से मारपीट करने लगा। जब उमेश की मां बीच-बचाव के लिए पहुंचीं तो सुरेंद्र ने उन्हें डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे महिला का हाथ टूट गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित उमेश ने 29 जुलाई को चौकी हर्रायेपुर में घटना की लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। इससे साफ है कि स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। पीड़ित परिवार को न्याय की बजाय अनदेखी और टालमटोल का सामना करना पड़ रहा है।
