राला ग्राम सभा का पंचायत भवन बना शोपीस, जिम्मेदारों पर उठे सवाल

राला ग्राम सभा का पंचायत भवन बना शोपीस, जिम्मेदारों पर उठे सवाल

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कौशाम्बी। सिराथू ब्लॉक के राला ग्राम सभा में बना पंचायत भवन अब बदहाल हालात का शिकार हो गया है। चारों ओर फैली गंदगी, टूटा मुख्य गेट और अव्यवस्था की तस्वीरें स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर रही हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सहायिका माया देवी सिर्फ सरकारी फॉर्म और भत्तों से निजी फायदा उठा रही हैं, जबकि ग्राम प्रधान अरविंद कुमार और ग्राम विकास अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं।

पंचायत भवन में लगाए गए सरकारी हैंडपंप और नलकूप तक गायब हो चुके हैं। मरम्मत पर खर्च हुए धन का कोई असर जमीनी स्तर पर नजर नहीं आता। हालत यह है कि भवन अब आवारा पशुओं का बसेरा बन चुका है।

ग्रामीणों का सवाल है— “जब जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका ही नहीं निभा पा रहे, तो यह पंचायत भवन आखिर किस काम का?”

यह मामला प्रशासनिक उदासीनता और ग्रामवासियों की उपेक्षा का जीता-जागता उदाहरण बनकर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *