अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेले की यातायात प्रबंधन योजना की हुई बैठक
सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने तथा स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारों का प्रयोग करने के सुझाव।
साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम करेगी इंस्पेक्शन।
प्रयागराज । आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज डॉ॰ संजीव गुप्ता तथा मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में बैठक की गई। बैठक में आगामी माघ मेले से संबंधित यातायात प्रबंधन योजना, पार्किंग व्यवस्था, साइनेज व्यवस्था, तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम मेला के अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को मेला के लेआउट एवं इस वर्ष बाढ़ के पानी के घटने के उपरांत अब तक उपलब्ध हुई भूमि तथा पूर्व में आयोजित मेलों में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से मेला क्षेत्र की ओर आ रहे मुख्य मार्गों पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनों पर किन रास्तों से लाया जाएगा उस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस बार माघ मेला में आने वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने पर भी सहमति बनी है, जिसके लिए मेला प्रशासन अब गूगल के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा। साथ ही स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारों का भी प्रयोग किया जाएगा। साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जनपद एवं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर साइन बोर्ड के डिजाइन एवं उनकी स्ट्रैटेजिक लोकेशन फाइनल करेगी।
बैठक में आइजी प्रयागराज श्री अजय कुमार मिश्रा, पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री जोगेंद्र कुमार, एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ अजय पाल, मेला अधिकारी श्री ऋषिराज, नगर आयुक्त श्री सीलम साई तेजा, अपर मेला अधिकारी श्री दयानंद प्रसाद समेत सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण*
ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत बैठक के उपरांत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मेला एवं आसपास के क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। सर्वप्रथम मेला कार्यालय से झूंसी रेलवे स्टेशन जाकर वहाँ पर आने वाली भीड़ के दृष्टिगत किस तरह की व्यवस्थाओं की आवश्यकता है,उस पर चर्चा की गई। तत्पश्चात् अंदावां होते हुए टिकर माफ़ी आश्रम के सामने से छतनाग घाट तक जाकर यातायात प्रबंधन योजना पर मंथन हुआ।
