वी आर पब्लिक स्कूल एंड कालेज, रामनगर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा शानदार तिरंगा यात्रा (रैली) निकाला गया
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा ,प्रयागराज। वी आर पब्लिक स्कूल एंड कालेज, रामनगर,मेजा,प्रयागराज में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा शानदार तिरंगा यात्रा (रैली) निकाला गया । जिसमें बच्चों ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू,रानी लक्ष्मीबाई,बेगम हजरत ,सुभाष चंद्र बोस ,डॉ भीमराव अंबेडकर ,स्वामी विवेकानंद , महाकुंभ में आए हुए साध्वी एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानी के बाल रूप में भाग लिया जिसने तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ाई । बच्चों की रैली विद्यालय प्रांगण से फुरसतराम का पूरा, ऊचडीह बाजार, जेरा,कनिगड़ा, चंदापुर भभौरा, परवा,जवनिया, शुकुलपुर से होते हुए चिलबिला,बिगहनी, परानीपुर,पकरी सेवार,मिश्रपुर,तरवाई, दलई का पुरा होते हुए डोरवा मोड से रामनगर मे स्थित मां शीतला धाम का आशीर्वाद लेते हुए बच्चे वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचे ।
छात्रों के सामूहिक प्रयास से यह चुनौती कुशलतापूर्वक पूर्ण हुई ।यह तिरंगा यात्रा डॉ राजेश्वर प्रसाद (विद्यालय चेयरमैन), श्रीमती रागिनी देवी (डायरेक्टर), विष्णु राज (मैनेजर), नवीन जायसवाल(डायरेक्टर जनरल), डा सफीक अहमद, रामजीत पाल, सुधीर कुमार(प्रधानाचार्य), आयुष पाण्डेय (कोऑर्डिनेटर), शैलेश सिंह , जितेंद्र सिंह, शिवलाल प्रभाकर एवं समस्त शिक्षिकाओं और विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न हुआ।