पिकप के टक्कर से अधेड़ की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जायसवाल पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा,
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी लक्ष्मण कुशवाहा उम्र 48 साल पुत्र काशी कुशवाहा को कोरांव बाजार लेडियारी रोड स्थित जायसवाल पेट्रोल पम्प के सामने पिकप वाहन ने मारी जोरदार धक्का जिसमें बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत । सूचना पर कोरांव पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीर घर भेजकर जांच में जुटी।
मृतक लक्ष्मण कुशवाहा परिवार सबसे बड़े और अकेले थे मृतक के पत्नी के अलावा तीन लड़कियां है बड़ी बेटी पूजा देवी उसकी शादी हो गई है दूसरी बेटी काजोल कुमारी, तीसरी मधु कुमारी है बताया जा रहा है विकास टेंट हाउस में कार्य करते थे कोरांव किसी काम से आए थे जायसवाल पेट्रोल पंप के पास पिकप से जोरदार टक्कर होने से सड़क पे गिर गए और सर में गंभीर चोट आई और मौके पे दम तोड़ दिए परिवार पे पहाड़ टूट पड़ा है मजदूरी कर के ही घर का खर्च चलता था , मृतक के पास निजी जमीन भी नहीं थी
जिससे घर का खर्च चले परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।