कोरांव थाना अंतर्गत एक युवक की चाकू से गोदकर हुआ हत्या, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव ,प्रयागराज । यमुनापार के थाना कोरांव अंतर्गत पंचेडा गांव मे एक युवक की चाकू से गोदकर हुयी हत्या, कोरांव पुलिस मामले मे दो लोगों को हिरासत में लिया गया ,स्थानीय थाने की पुलिस के साथ SOG यमुनापार की टीम घटना स्थल पर मौजूद,हिरासत मे लिए गए दो लोगों से पूछताछ जारी। सूत्रों का अनुसार मृतक रितेश मिश्रपुर का रहने वाला था परिजनों का रो रो कर बुरा हाल l