अभियांत्रिकी शिक्षा से बदलेगा युवाओं का भविष्य-प्रोo आशुतोष पाण्डेय

अभियांत्रिकी शिक्षा से बदलेगा युवाओं का भविष्य-प्रोo आशुतोष पाण्डेय

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव ,प्रयागराज । बृहस्पतिवार को तहसील कोराव में शंभूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज झलवा प्रयागराज के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने अधिवक्ताओं और आम जनमानस से मुलाकात करते हुए बच्चों को अभियांत्रिक शिक्षा पर जोर देने को कहा।
बता दे कि बृहस्पतिवार को तहसील कोराव में उक्त संस्थान के प्रोफेसर आशुतोष पाण्डेय ने अधिवक्ताओं और आमजनमानस के साथ एक सभा करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को यदि निखारना है तो उन्हें अभियांत्रिकी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है जो आज के दौर में बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वह बीटेक, एमटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, एम फार्मा, एमबीए, बीबीए, बीसीए, एनएम, जीएनएम, बीएसी नर्सिंग, एलएलबी आदि हो जिससे निश्चित रूप से आज के दौर में युवा रोजगार परक बनकर बुलंदी को छू सकते है इस दौरान बार एसोशिएशन तहसील कोराव के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार मिश्र ऊर्फ बाबा, रवींद्र नाथ मिश्रा, विजय बहादुर सिंह, अमरेश मिश्रा, कैलाशनाथ सिंह योगेंद्र नाथ द्विवेदी, शशि द्विवेदी,सुनील कुमार पाण्डेय, अनूप मिश्रा,इंद्र प्रकाश पाण्डेय, रवि प्रकाश तिवारी मणिशंकर शर्मा, विवेक गौतम, रोहित पाण्डेय,अखिल द्विवेदी के अलावा अधिवक्ता आम जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *