नलकूप कनेक्शन पर चल रही छूट का उपभोक्ता उठाएं लाभ,अभय यादव

नलकूप कनेक्शन पर चल रही छूट का उपभोक्ता उठाएं लाभ,अभय यादव

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कोरांव ,प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के हित को देखते हुए नलकूप कनेक्शन पर छूट एवं बड़े बकायादारो के विद्युत बिल पर लगे सर चार्ज पर पूरी तरह छूट की योजना लाई गई है। उक्त बातें अवर अभियंता गौरा पावर हाउस अभय यादव द्वारा वार्ता के दौरान बतलाई गई। आगे बतलाया कि किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई योजना के अंतर्गत मार्च 2023 का बिल 30 जून तक बिल जमा करने पर कोई भी सरचार्ज देय नहीं होगा। जिसके लिए लाभार्थी मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ पाने के लिए अपना बकाया बिल 30 जून तक अवश्य रूप से जमा कर दें। आगे बतलाया कि अन्य उपभोक्ता भी अपने बकाया राशि जल्द से जल्द जमा कर छूट का लाभ उठाएं विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु जगह-जगह विद्युत कैंप लगाकर विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और साथ ही साथ कैंप में ही विद्युत राशि जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अधिक से अधिक विद्युत बिल जमा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *