गांवों में बढ़ रहे संक्रामक रोगों के मरीज, जिम्मेदार बेखबर

गांवों में बढ़ रहे संक्रामक रोगों के मरीज, जिम्मेदार बेखबर

 

आदर्श सहारा टाइम्स

उरुवा, प्रयागराज। उरुवा विकासखंड के गांवों में अब तेज धूप होते ही संक्रामक रोग उल्टी दस्त, वायरल फीवर मलेरिया, डेंगू और भी रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। गांवों के अधिकांश घरों में अधिकांश लोग संक्रामक रोग से पीड़ित हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टरों के यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विकासखंड से लेकर ग्रामीण पंचायत में लगे लोग नित्य संचारी रोगों पर बड़े बड़े भाषण देते नजर आते हैं। परंतु उस भाषण से ना बीमारी भागने वाली है ना ही मरीज को राहत मिलने वाली है। उरुवा ब्लॉक में ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति कोई भी अधिकारी जिम्मेदार नहीं है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज से मांग की है कि ब्लॉक पर नियुक्त अफसर व कर्मचारी संचारी रोगों से बचाव हेतु ग्राम वासियों को छिड़काव और साफ सफाई आदि की सुविधा उपलब्ध कराये।

आपके बताते चलें कि अभी 2 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।मगर साफ सफाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया या फिर हल्का फुल्का साफ सफाई करके सिर्फ फोटोशूट करवाया गया। जिससे गांवों में संक्रमण वाली बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।
फिलहाल ज़िम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को कब समझेंगे ये देखने वाली बात है। इस अक्टूबर के महीने में दिन में तेज धूप तो शाम होते ही ओस बहुत अहम भूमिका निभा रहा है। जिससे लोग संक्रामक बीमारियो की चपेट में बहुत तेजी से आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *