मेजा स्टडी प्वाइंट में बच्चों ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

मेजा स्टडी प्वाइंट में बच्चों ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

 

आदर्श सहारा टाइम्स

शैलेश कुमार कुशवाहा

मेजा ,प्रयागराज।मेजा क्षेत्र के मेजिया में स्थित मेजा स्टडी प्वाइंट कोचिंग क्लासेज में पुलवामा हमले में शहीद भारतीय सेना के 44 जवानों को
कक्षा 9 वी और 10वी के विद्यार्थियों द्वारा 151 कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया।कोचिंग के संचालक विकास सर के द्वारा ,,,
मेजा क्षेत्र के मेजिया में कोचिंग संस्थान है जो कि बहुत ही कम से कम फीस में बच्चों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराते है। और बताया जाता है कि मेजा स्टडी प्वाइंट कोचिंग एक ऐसा संस्थान है जो बहुत ही कम फीस में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराती है। आपको बताते चलें कि कोचिंग के संचालक विकास सर का कहना है कि कुछ बच्चे फीस के कारण पढ़ नहीं पाते है । इसीलिए मुझे हर गरीब बच्चों को भी देखना है और हमारे लिए सब समान है ।
उक्त श्रृद्धांजलि सभा में बच्चों के साथ साथ विकास सर,
कोचिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुशवाहा सर
कोचिंग के अध्यापक – रामदास यादव सर और भी अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *