टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा हुई मौत, मचा हड़कंप
आदर्श सहारा टाइम्स
कौशांबी । सैनी कोतवाली क्षेत्र के पशु अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे एक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सौरभ सिंह पुत्र शिव रतन सिंह अपने बड़े पिता राज बहादुर 59 वर्ष पुत्र स्व रघुवीर सिंह निवासी गांव रामनगर थाना बकेवर जिला इटावा के साथ बाइक से प्रतापगढ़ जा रहे थे अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दिया इस टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गए इस दौरान टैंकर राजबहादुर को कुचलते हुए प्रयागराज की तरफ फरार हो गया दुर्घटना देख मौके पर भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस शव कब्जे में लेकर फरार टैंकर की तलाश में जुट गई वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों ने टैंकर का नंबर U P 77A N5244 नोट कर पुलिस को दिया है मृतक के भतीजे सौरभ सिंह ने बताया वह अपने ताऊ के साथ प्रतापगढ़ में कमरा लेकर मोटरसाइकिल में कपड़े आदि की फेरी करता है।चौकी इंचार्ज अझुवा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया दुर्घटना करने वाला वाहन पुलिस कब्जे में है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम भेज भेजकर जांच पड़ताल में जुटे।