छत पर पटिया लगाते समय मिस्त्री की गिरने से मौत, मचा कोहराम
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र के बढ़वारी कला निवासी रामनरेश पुत उम्र लगभग 50 छत पर पटिया लगाते समयवर्ष राजगीर मिस्त्री का काम करते समय सुबह लगभग नौ बजे विधवासिनी केशरवानी निवासी मिश्रपुर थाना कोरांव के यहां मकान बनाने के लिए गए थे दोपहर लगभग 2 बजे पत्थर की पटिया लगाते समय छत से नीचे गिर जाने के कारण रामनरेश मिस्त्री को सर व सीने में गंभीर चोट आई जिसे लेकर परिजन कोरांव के निजी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस को सूचना मिलने पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शाम को स्वरूपरानी प्रयागराज के लिए भेज दिया। मृतक मिस्त्री के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक रामनरेश के दो बेटे और 4 बेटियां हैं।