मेजा उर्जा निगम द्वारा मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा,प्रयागराज। मेजा उर्जा निगम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से दिनांक 16.11.2024 को एक मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में परियोजना के आस पास के ग्रामीणो ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिसमें 182 मरीज़ो का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया तथा आंखो की देख भाल के लिए उचित परामर्श दिया गया । शिविर के दौरान कुल 32 मरीज़ो को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए उपयुक्त पाया गया जिनकी सर्जरी नेत्र सर्जन द्वारा महेश नेत्रालय , प्रयागराज मे कराई गयी ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, कमलेश सोनी, (सीईओ, मेजा ऊर्जा निगम ) ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा, श्रीमती अनु सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी ।
सर्जरी के उपरान्त लाभार्थियों के लिए आरोग्यम अस्पताल में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी द्वारा मरीज़ो को कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर सीईओ, कमलेश सोनी ने मरीज़ो को संबोधित करते हुये मानव जीवन में आँख के महत्व के बारे में बताया तथा यह भी कहा कि मेजा उर्जा निगम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ।अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ ने शिविर में उपस्थित लोगों को आखों की नियमित देखभाल तथा अपनी आखों की सुरक्षा करने के सरल उपायों के बारे में भी जानकारी दी ।
इस कार्यक्रम में अजित बसक महाप्रबन्धक (ओएंडएम), अविजित चैटर्जी मुख्य महाप्रबन्धक (टीएस), अनिल बवेजा महाप्रबन्धक (इंजीन्यरिंग), चन्द्रशेखर महाप्रबन्धक (प्रोजेक्ट कन्स्ट्रकशन), पी॰के साबत महाप्रबन्धक (सीएंडएम), डॉ मनीषा पाण्डे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमित रौतेला मुख्य वित्तीय अधिकारी, विवेक चंद्रा मानव संसाधन प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं करमचारी तथा लाभार्थियों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।