धान क्रय केंद्र पर ट्रैक्टर के चपेट में आने से युवक की मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
कोरांव, प्रयागराज । कोरांव थाना क्षेत्र बिरहा गांव में हॉट शाखा धान क्रय केंद्र पर एक श्रमिक की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक का नाम संतलाल पुत्र छोटेलाल उम्र 34 वर्ष निवासी बिरहा का है क्रय केंद्र पर नापतोल का काम करता था सुबह के समय ट्रैक्टर को नाप तौल के लिए सही जगह पर लगाया जा रहा था उसी समय ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया युवक के ऊपर जा गिरा उसी समय निजी अस्पताल में दिखाया गया तो डॉ ने मृतक बताया सूचना पर कोरांव पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर चीर घर भेज जज पड़ताल में जुटी।