न्याय के लिए दर दर भटक रही महिला

न्याय के लिए दर दर भटक रही महिला

 

आदर्श सहारा टाइम्स

कोराव, प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के बरहुला कला गाँव में 17 दिसम्बर को दो पक्षों में सुबह करीब 9 बजे विवाद हुआ था जिसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की खलिहान में रखी धान में आग लगा दी थी जिससे पूरी धान जलकर राख हो गई थी मामले में भुक्तभोगी ने चौकी प्रभारी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
बता दें कि कोराव थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौकी अंतर्गत बरहुला कला ग्राम पंचायत में दो पक्षों में 17 दिसम्बर सुबह 9 बजे विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की उसी दिन शाम 5 बजे के करीब खलिहान में रखी सोनम की धान में आग लगा दी थी भुक्तभोगी सुशीला देवी ने चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर शिकायत किया कि शिखा पुत्री अनुरुद्ध प्रसाद व अनुरुद्ध प्रसाद पुत्र अवधनारायण व अनुरुद्ध प्रसाद की पत्नी ने उससे विवाद किया था और शाम को शिखा ने हमारी धान में आग लगा दी थी जिस पर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया और वहां समझौता हुआ कि फ़सल की बर्बादी का 34500 रुपए 24 दिसम्बर को भुक्तभोगी सुशीला देवी को मिल जाएगा जब भुक्तभोगी 24 दिसम्बर को चौकी पर गई तो दूसरा पक्ष पैसा देने नहीं आया जिस पर भुक्तभोगी सुशीला देवी ने 25 दिसम्बर को थाना प्रभारी से मिलकर पुनः उपरोक्त अत्याचारियों के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई और विपक्षी अनुरुद्ध प्रसाद को थाने ले आकर 151 के तहत शान्ति भंग में चालान कर मामले को रफा दफा कर दिया अब भुक्तभोगी सुशीला देवी अपने नाबालिक बच्चे को साथ लेकर न्याय के लिए दर दर भटक रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *