बाल विवाह रोकधाम हेतु चलाया गया अभियान
आदर्श सहारा टाइम्स
कोराव,प्रयागराज। बलराम शैक्षिक समाज सुधार समिति द्वारा संचालित माँ शारदे इण्टर कालेज सिरहिर मेजा प्रयागराज जिसके संस्थापक एवम प्रबन्धक श्री मती उमा सिंह जी हैं। जिनके संरक्षण मे आज दिनांक 07/05/2025 दिन बुधवार को बाल विवाह की रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया। जिसमे समाज कल्याण विभाग से आये रविशंकर जी ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। माँ शारदे इण्टर कालेज प्रधानाचार्या श्री मती पूर्ण वर्मा ने भी संबोधित करते हुए इस जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला जिसमें विद्यालय के समन्वयक्त संदीप पाण्डेय, करुणा द्विवेदी, शिवप्रसाद रिमृता सिंह, शशांक पाण्डेय, श्रीधर पाण्डेय, अरविन्द यादव, अनिल, रेनू पाण्डेय नेब्बू लाल आदि उपस्थित रहे।