मेजा ऊर्जा निगम सीईओ कमलेश सोनी ने स्वच्छता-शपथ ग्रहण कर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत की

मेजा ऊर्जा निगम सीईओ कमलेश सोनी ने स्वच्छता-शपथ ग्रहण कर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत की

आदर्श सहारा टाइम्स

मेजा, प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलेश सोनी ने अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत की।
भारत सरकार के निर्देशानुसार, मेजा ऊर्जा निगम अगले 15 दिनों में अपने परिसर के साथ-साथ आस-पास के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाएगा।
पखवाड़ा के दौरान, प्रभात फेरी, कहानी लेखन, कविता, डिबेट, आर्ट & क्राफ्ट जैसी कई स्पर्धाओं एवं गतिविधियों का आयोजन परियोजना परिसर में मानव संसाधन विभाग द्वारा किया आयोजित जाएगा।
इसके साथ ही आस-पास के गावों में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमे नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मेजा ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को परिसर के हाट (सब्जी मंडी) क्षेत्र में स्वच्छ मेजा ऊर्जा निगम अभियान का शुभारंभ भी किया।
मेजा ऊर्जा निगम सीईओ कमलेश सोनी ने इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों से अनुरोध भी किया कि प्रत्येक विभाग भी इस अभियान की शुरुआत अपने स्तर पर करे और पखवाड़ा समापन समारोह में अपनी रिपोर्ट भी जमा करें।
उन्होने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में मिलकर अपना अहम योगदान देना चाहिए और इसकी शुरुआत हमें व्यक्तिगत स्तर पर करके अपने आसपास के इलाकों में भी करनी चाहिए जिससे लोग स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन कर सकें। कार्यक्रम के दौरान, सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ सीआईएसएफ के सहायक-कमांडेंट एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे!इसके साथ ही मेजा ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के अलावा अन्य स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ के इस अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *