मेजा में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक की हुई मौत, मचा सनसनी
आदर्श सहारा टाइम्स
मांडा, प्रयागराज। दिघिया चौकी अंतर्गत अछोला मोड़ के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार की मौके पर हुई मौत मचा सनसनी
सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी बाबूराम माय फोर्स मौके पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर जाट-पाताल में जुटे।
खबर लिखे जाने तक दोनों बाइक सवार का नाम नहीं पता चल लेकिन लोगों ने बताया कि एक ओनौर निवासी का नाम नहीं पता चला और एक पता दिघिया निवासी अरविंद भारतीया 35 पुत्र दलाल भारतीया निवासी दिघिया की इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाते समय रास्ते में मौत फिलहाल पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी।