योग सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थय के लिए भी बहुत आवश्यक है, कमलेश सोनी
मेजा ऊर्जा निगम में शुरू हुई 10 दिवसीय योग कार्यशाला
आदर्श सहारा टाइम्स
मेजा, प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी नें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य पर 10 दिवसीय योग कार्यशाला का उद्घाटन किया।इस कार्यशाला का आयोजन क्रीड़ा-परिषद के द्वारा सृजन विहार परिसर के उत्सव भवन में किया जाएगा।समारोह के दौरान सीईओ कमलेश सोनी नें कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि,“योग सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थय के लिए भी बहुत आवश्यता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिस तरह से हमारी कार्यशैली होती जा रही है और आगे बढ़ने की होड़ में हम सभी अपने आप पर ध्यान नहीं दे रहे है वह बहुत ही हानिकारक है, इसलिए सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वर्क-लाइफ संतुलन बनाकर चलें और खुद को स्वस्थ्य रखें तभी वह अपने परिवार और देश के विकास में अपना अहम योगदान दे पाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान, सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती अनु सोनी, नीम के पदाधिकारीगण, क्रीड़ा-परिषद के सदस्यगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन आदि रहे।